छत्तीसगढ़ में चला भूपेश का जादू : रेखचंद जैन

जगदलपुर। कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की भारी मतों से जीत ने यह संकेत दे दिए हैं कि छत्तीसगढ़ में श्री भूपेश बघेल का जादू चल रहा है और राज्य की जनता मुख्यमंत्री की नीतियों पर कायल है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की प्रचंड मतों से जीत को ऐतिहासिक बताते संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता नकारात्मक लाइन पर प्रचार करते रहे। विकास और जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा से बचते और मुंह छिपाते रहे। प्रदेश सरकार के मंत्री तथा बस्तर के जन प्रिय नेता कवासी लखमा के खिलाफ कतिपय भाजपा नेताओं की टिप्पणी को जनता ने पसंद नहीं किया। स्थानीय जनता ने भाजपा को फिर एक बार खारिज कर दिया है जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। प्रदेश में 15 साल तक शासन करने वाली भाजपा की किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी, महिला विरोधी और जन विरोधी नीतियों का परिणाम उपचुनाव में देखने को मिला है। जनता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सर्व समाजों व वर्गों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करने के साथ उन पर अपने भरोसे की मुहर भी लगा रही है। भाजपा के शासनकाल में किसान ठगे गए जबकि अब उन्हें धान का समर्थन मूल्य 2600 रुपए मिल रहा है। बेरोजगार युवकों से जहां परीक्षा फीस के नाम पर मनमानी रकम वसूली जाती थी, वहीं कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से छूट दी है। कोरोना काल में जब भाजपा के नेता अपने घरों में दुबके हुए थे तब मुख्यमंत्री कांग्रेस जनों के साथ पीडि़त जनता की मदद के लिए मैदान में थे। ऐसे सैकड़ों कामों ने जनता में कांग्रेस व मुख्यमंत्री का भरोसा बढ़ाया है जो आगामी विधानसभा चुनाव में भी नजर आएंगे। श्री जैन ने कहा है कि विधानसभा के अगले चुनाव में भी कांग्रेस बस्तर की सभी सीटों को जीतने के साथ प्रदेश में फिर एक बार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बड़ी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Related Posts

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *