बिन्झे हाई स्कूल प्राचार्य ज्ञानी सिंह साहू ने प्रा.शा. पुसापारा में पहुँचकर पढ़ाई की गुणवक्ता पर निरिक्षण करते हुये सुधार करने की प्रधान अध्यापक को निर्देशित की

केशकाल – विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिन्झे की हाई स्कूल प्राचार्य साहू द्वारा शिक्षा की गुणवक्ता के जाँच के लिए आज दिनांक 02/01/2023 को निकटतम प्रा.शा. पुसापारा में जाकर प्रा.शा. में बच्चों की पढ़ाई हेतु बच्चों से सम्पर्क करते हुये पाया की स्कूल में कुल दर्ज संख्या 22 है और उपस्थिति 15 ही बच्चे रहे इसके साथ ही बच्चो से बातचीत करने से पता चला की उनका पाठ्यक्रम पीछे चलने की जानकारी दी जिस पर स्कूल के प्रधान अध्यापक मंडावी को पाठ्यक्रम में ध्यान देने के साथ अनुपथित बच्चो के पलकों से संपर्क करते हुए स्कूल आने के लिए बल देने की समझाईस दी

Related Posts

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 11:26 बजे से 14 मार्च की दोपहर 12:29 आचार्य डॉक्टर राजेश्वरानंद स्वामी

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च…

होली त्यौहार के मद्देनजर लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी

अम्बिकापुर । जिले में 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च 2025 को होली का पर्व (त्यौहार) मनाया जाना है। त्यौहार के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *