![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241110-WA03931.jpg)
Raipur दक्षिण उप चुनाव स्वामी विवेकानंद वार्ड में जनसंपर्क के दौरान अभूतपुर स्वागत नागरिकों ने किया बंजारी रोड में रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के जनसंपर्क के दौरान शेख सलीम और व्यापारियों ने स्वागत किया।आप को बता दे बंजारी रोड सदर बाजार भाजपा का गढ़ माना जाता है। भाजपा समर्थक व्यापारियों के साथ शेख फैजान शेख चांद के द्वारा के स्वागत किया गया। बंजारी रोड के व्यापारी नेता शेख सलीम ने बताया कि सुनील सोनी महापौर रह चुके है जनता से सीधे मिलते है उनकी इस छबि से व्यापारी वर्ग खुश है रायपुर दक्षिण को योग्य प्रत्याशी मिला है जनता का जनादेश उनके साथ है