Friday, October 18

भाजपा विधि प्रकोष्ठ बस्तर ने आम लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी दी

जगदलपुर । आज भाजपा बस्तर जिला विधि प्रकोष्ठ ने जगदलपुर शहर के लोगों को समान नागरिक संहिता के सम्बंध में जानकारी दी। साथ ही लोगों को समान नागरिक संहिता के समर्थन करने जागरूक किया गया।
विधि प्रकोष्ठ बस्तर जिला के संयोजक व  वरिष्ठ अधिवक्ता सपन देवांगन ने बताया कि भारत का विधि आयोग समान नागरिक संहिता के बारे में जनता व मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों से विचार और सुझाव मांग रहा है।  इसी कड़ी में आज भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सामाज, संगठनों व आम लोगों के पास जाकर समान नागरिक संहिता की जानकारी दी साथ ही विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों ने लोगों को समान नागरिक संहिता के संबंध में अपने विचार, सुझाव व अपना समर्थन भारत के विधि आयोग को स्वयं अपने परिवार एवं मित्रों, रिश्तेदारों से साथ ऑनलाइन प्रपत्र में जानकारी भेजने कहा।
देवांगन ने यूसीसी के मुद्दे पर आगे कहा कि समान नागरिक संहिता देश में बहुत पहले से ही लागू हो जाना चाहिए था। देश की आजादी के 75 वर्ष होने तक भी अलग-अलग धर्मों के अलग कानून होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब समय आ चुका है कि  इसको सुधार करके देश में एक समान नागरिक संहिता लागू करें एवं सभी पर समान रूप से एक कानून लागू हो। संविधान के अनुच्छेद 44 में वर्णित है कि राज्य भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिये एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा।
जिस तरह भारतीय दंड संहिता और ‘सीआरपीसी’ सब पर लागू हैं, उसी तरह समान नागरिक संहिता भी होनी चाहिए, जो सबके लिए हो – चाहे वो किसी भी धर्म के मानने वाले क्यों ना हों। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सपन देवांगन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पानीग्राही, नवीन ठाकुर, एल ईश्वर राव, आनंद मोहन मिश्रा, जिला सह संयोजक जयप्रकाश पाढ़ी, सागर देवरे, गदाधर बैध, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र वाजपेयी, दीनबंधु रथ, संतोष जोशी, दंतेश्वर राव, मलय झा, नितिन मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी शशिभूषण रथ, कृष्णा ठाकुर, व्यवसायी प्रकोष्ठ के बस्तर संभाग प्रभारी नरेंद्र पाणिग्राही, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विपिन मालवीय सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *