भाजपा के विधायक और नेता कानून का मखौल उड़ा रहे हैं

*विधायक ईश्वर साहू के पीए पुलिस जवान के साथ मारपीट की तो रिकेश सेन जबरदस्ती सरकारी बंगले पर कब्जा किया*

रायपुर/ 05 जुलाई 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है जंगल राज कायम हो गया है। भाजपा के विधायक और नेता कानून का मखौल उड़ा रहे हैं विधायक ईश्वर साहू के पीए पुलिस जवान के साथ मारपीट करते हैं, भिलाई के विधायक रिकेश सेन पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दिए गए सरकारी बंगला पर जबरदस्ती अपने लोगों के साथ प्रवेश करते हैं। जनकपुर जनपद पंचायत भरतपुर के जनपद उपाध्यक्ष भाजपा नेता दुर्गा शंकर मिश्रा ने तहसीलदार के साथ गाली गलौज किया उन्हें देख लेने की धमकी दिया। आरंग में अवैध खनन रोकने गए अधिकारी के साथ मारपीट किया गया। कहीं पटवारी को धमका रहे हैं तो कहीं अन्य विभाग के अधिकारियों को धमका रहे। आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है? प्रदेश में नियम कायदे हैं भी कि उन्हें भी फ्रीज कर दिया गया। जब भाजपा के नेता और विधायक ही कानून को ठेंगा दिखाएंगे ऐसे में आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा। यह घटनाएं पुलिस के आत्म बल को तोड़ने वाली है। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी पर भाजपा नेताओं का खौफ दिख रहा है कुछ दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ता ने एसडीएम को धमकाने का भी काम किया था स्कूलों के शिक्षकों को डराया धमकाया जा रहा है ट्रांसफर करा देने की धमकी दी जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और आपराधिक घटनाओं के ज्यादातर मामले में शामिल लोगों का संबंध भाजपा एवं उनके अनुषांगिक संगठनों से है। रेत खनन को लेकर आये दिन विवाद हो रहे हैं और सरकार के मुखिया मौन है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया को इन विषयों पर संज्ञान लेना चाहिए और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो यह सुनिश्चित करना चाहिए कानून को निश्चिंत होकर काम करने देना चाहिए और माफियाओं पर विराम लगना चाहिए।

धनंजय सिंह ठाकुर
वरिष्ठ प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Related Posts

जिन्दल पैंथर सीमेंट की बड़ी छलांग, 15 लाख टन क्षमता के साथ “ग्रीन सीमेंट” क्रांति की शुरुआत

    ओडिशा के अंगुल में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट शुरू, जेपीसी डिकार्बोनाइजेशन के लिए प्रतिबद्ध मुख्य बिंदु: • सीमेंट उत्पादन के लिए अंगुल स्टील प्लांट स्थित ब्लास्ट फर्नेस से निकलने…

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत एनएफडीपी पर पंजीकरण अनिवार्य

मत्स्य कृषकों से पंजीयन कराने की अपील रायपुर । मत्स्य कृषकों को केन्द्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत् विभिन्न घटकों का लाभ प्राप्त करने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *