Tuesday, October 8

नियमित टीकाकरण पर सम्पन हुआ प्रभावशील व्यक्तियों का विकासखण्ड स्तरीय संवेदीकरण

बीजापुर। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से जनपद पंचायत बीजापुर अंतर्गत संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में नियमित टीकाकरण एवं व्यवहार परिवर्तन का संवेदीकरण का आयोजन रखा गया था। संदेवीकरण के प्रारंभ में डॉ. प्रीतम राय स्वास्थ्य सलाहकार यूनिसेफ के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वी.एच.एस.एन.डी) बैठकों को ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार से आयोजित करते हुए प्रभावशाली व्यक्तियों की उपस्थिति में जागरूकता हेतु उपायों के बारे में पी0पी0टी0 के माध्यम से जानकारी दी गई। भरत साहू जिला सलाहकार यूनिसेफ के द्वारा पीको प्रोजेक्टर पर पी0पी0टी0 के माध्यम से सेम मॉडल के द्वारा समाज एवं समुदाय में पंचायत स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के द्वारा किस प्रकार से प्रत्येक हितग्राही, शिशुवती, गर्भवती एवं परिवार की नियमित टीकाकरण को लेकर सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे पहुंचविहीन स्थानों में लोगो के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके, इस पर विशेष प्रकार से जानकारी दी गई। संवेदीकरण कार्यक्रम के अंत में जनपद पंचायत सी0ई0ओ0 श्री फागेश सिन्हा के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई संबंधित जानकारियों को जमीनी स्तर पर सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *