दुर्ग 02 दिसंबर 2022/ जिले में डीएमएफ निधि के अंतर्गत शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कचांदुर चिकित्सालय दुर्ग में संविदा स्टॉफ नर्स के 13 पद में चयनित अभ्यार्थियों की पदस्थापना नियुक्ति आदेश की सूची जिले की वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।
ःः000ःः
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर
मानव अधिकार के प्रकरणों से संबंधित मामलों हेतु ली समीक्षा बैठक विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण, महारानी अस्पताल की ओपीडी पर्ची हेतु संचालित आभा एप की सराहना जगदलपुर । राज्य…