दुर्ग 02 दिसंबर 2022/ जिले में डीएमएफ निधि के अंतर्गत शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कचांदुर चिकित्सालय दुर्ग में संविदा स्टॉफ नर्स के 13 पद में चयनित अभ्यार्थियों की पदस्थापना नियुक्ति आदेश की सूची जिले की वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।
ःः000ःः