नवरात्रि में रायपुर के रियल स्टेट सेक्टर में बूम, बीते साल से 25 प्रतिशत अधिक रजिस्ट्री

रायपुर, 08 अक्टूबर 2024/ इस वर्ष नवरात्रि में रायपुर जिले में रियल स्टेट सेक्टर में काफी बूम देखने को मिल रहा है। इस बार नवरात्रि के दौरान तीन दिनों में एक हजार रजिस्ट्रियां हुई है, जो बीते साल नवरात्रि के शुरूआती तीन दिनों में हुई रजिस्ट्रियों से 25 फीसद से भी ज्यादा है। बीते वर्ष शारदीय नवरात्रि के शुरूआती तीन दिनों यानि 16,17 एवं 18 अक्टूबर को रायपुर जिले में कुल 796 दस्तावेज पंजीबद्ध हुए थे, जबकि इस साल नवरात्रि में 3, 4 और 7 अक्टूबर को पंजीबद्ध हुए दस्तावेजों की संख्या एक हजार है, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 204 अधिक है।

जिला पंजीयक रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार नवरात्रि में दस्तावेजों के पंजीयन से शासन को 14 करोड़ 6 लाख 96 हजार रूपए की आय प्राप्त हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 लाख 11 हजार रूपए अधिक है। बीते वर्ष इसी अवधि में 796 दस्तावेजों के पंजीयन से शासन को 13 करोड़ 69 लाख 85 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Related Posts

धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई, 340 बोरा धान जब्त

रायपुर, 11 जनवरी 2025/ महासमुंद जिले के सरायपाली और भंवरपुर उपतहसील में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते…

गरियाबंद जिले के 36 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस

*टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर के प्राचार्य हटाए गए* *खराब परिणाम के मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई* *फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसीसी को भी नोटिस* रायपुर, 11 जनवरी 2025/…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *