अवतार: द वे ऑफ वॉटर अपने पहले दिन से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली (IMNB): हॉलीवुड सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह साल 2009 में आई अवतार का सीक्वल है. पहली फिल्म के बाद से दर्शक इसके सीक्वल का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. अवतार: द वे ऑफ वॉटर अपने पहले दिन से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. अवतार: द वे ऑफ वॉटर को पूरे भारत में 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसके रोज 17000 हजार शोज हैं.
ऐसे में अब अवतार: द वे ऑफ वॉटर की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं. अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड लाइफ के अनुसार अवतार: द वे ऑफ वॉटर की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 बिकी हैं. जिससे फिल्म के 30-40 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की संभावना है.