बृजमोहन का बर्थडे, सचिन पायलट का सपना, छत्तीसगढ़ में चौथे चरण का चुनाव..वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी…

दो दिन पहले लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को बर्थडे था। एक मित्र के साथ जाने का मौका मिला। परिचय कुछ गलत हो गया।

कहना चाहिये था कि छत्तीसगढ़ के 8 आर विधायक रहे, सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरूस्कार पाए, कार्यकर्ताओं के काम आने वाले, हर किसी का नाम और चेहरा याद रखने वाले और ऐसी ही कई और विशेषताएं जो लोग उनके बारे में कहते हैं और कभी हमने भी महसूस की हैं, धारण करने वाले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बर्थडे था।

व्यवस्थाएं एक नंबर, खाना-पानी एक नंबर, वातावरण उत्साहपूर्ण एक नंबर, उनके स्टाफ से मिलने वाला व्यवहार एक नंबर यानि सारा कुछ एक नंबर था। दो नंबर था तो उनके दर्शन की प्रतीक्षा। बड़ा बेकरार करती थी मिलने वालों को।
कुछ खल रहा था तो बस वो लंबा इंतजार कि कब आएंगे… कब आएंगे…।

जब अपने क्षेत्र से वापस आए तो घर में घुसे। फिर इंतजार… कि कब तैयार होकर निकलेंगे। रात-रात भर जगकर, सुबह-सवेरे जनसम्पर्क में निकल जाने के कारण समय तो लगना ही था।

उसके बाद जो अति आत्मीय थे या जो जबरा किस्म के लोग थे, मुंहजोर किस्म के कार्यकर्ता, एक्शनबाज छोटे नेता गार्ड को ऐं वें करके अंदर घुस ही जाते थे।

वे घर के अंदर और अन्य स्वाभिमानी किस्म के, संकोची किस्म के, कुछ नये-नवेले, कुछ ग्लैमर की चकाचौंध से चकित मिलने वाले कुनमुनाते बाहर पाण्डाल में विराजे खाने और मट्ठे का मजा लेते बैठे थे।

नाराज दिखे, दुखी दिखे
मगर दूर नहीं

उत्साह में कमी न थी। जब बस दस मिनट और, आधा घंटा और, सुनते-सुनते सहनशक्ति जवाब दे गयी तो कुछ व्यस्त मेहमान तो कुछ संकोची लोग लौटने लगे। मन में क्षोभ लिये। घंटों प्रतीक्षा के बाद भी न मिल पाने के कारण कुछ बुद्धिजीवी, धार्मिक लोग थोड़ा नाराजगी में आहत होकर लौट गये।

राजनीति की मोटी चमड़ी नहीं थी न, तो स्वाभिमान को लगी ठेस चेहरे से झलक रही थी। भारी मन से विदा हो गये।

लेकिन एक बात सबमें कॉमन दिखी कि वे सब के सब बृजमोहन का नाम आते ही सुकून महसूस करते। किसी ने भी ये नहीं कहा कि वो भाजपा को या बृजमोहन अग्रवाल को वोट नहीं करेगा। सबके लिये तमाम परेशानियों के बावजूद लोकसभा का ये प्रत्याशी मोहन भैया ही था।

बहस इस बात में नहीं है कि जीतेगा कौन… बहस इस बात में है कि बृजमोहन अग्रवाल कितने मतों से जीतेंगे और वे जीत के मतों का रिकॉर्ड बनाएंगे कि नहीं… ।

सचिन पायलट का सपना

कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट राहुल गांधी की सभा का जायजा लेने आए थे तो दावा किया था कि भाजपा 4 सौ पार का दावा करती है जबकि वो इस आंकड़े से दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। देश भर में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी आराम से चुनाव जीत जाएंगे।

खैर सचिन पायलट जैसे अच्छे इंसान द्वारा ऐसा झूठ बोलने में उनका दोष नहीं है। यहां तो जमानत जप्त होने वाले प्रत्याशी के द्वारा भी जीत के दावे देखे जाते हैं। राजनीति का पहला लेसन यही है।

तभी तो आम आदमी पार्टी के जेल से जमानत पर बाहर आए नेता संजयसिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि इण्डिया गठबंधन 300 सीट जीतेगा और सरकार बनाएगा।

बहरहाल जैसी दीवानगी बृजमोहन अग्रवाल के प्रति लोगों मे दिखती है वैसी सारे देश मे मोदीजी के प्रति हर जगह दिखती है। कांग्रेस नेताओं को ये भी देख लेना चाहिये।

कहा जा सकता है कि सचिन पायलट ये सब जानते-समझते हैं
मगर धंधे का धरम है हर आदमी अपने माल को बेहतर बताता है।
—————————
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700
‘बिना छेड़छाड़ के लेख का प्रकाशन किया जा सकता है

Related Posts

प्रदेश के अन्नदाताओं की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार : चावल उपार्जन लक्ष्य में 8 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि

रायपुर 18 जुलाई 2025/ प्रदेश के किसानों के हित में एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय पूल हेतु चावल उपार्जन…

Read more

धमतरी में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम, कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन

विद्यार्थियों को केवल परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन के हर मोर्चे पर आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार करें धमतरी । जिला प्रशासन धमतरी और जिला खेल एवं…

Read more

You Missed

रायगढ़ ने पीएम आवास निर्माण में रचा कीर्तिमान

रायगढ़ ने पीएम आवास निर्माण में रचा कीर्तिमान

छात्रहित में ऐतिहासिक कदम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर चिकित्सा प्रवेश नियमों में व्यापक सुधार

छात्रहित में ऐतिहासिक कदम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर चिकित्सा प्रवेश नियमों में व्यापक सुधार

कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के लिए 4.37 करोड़ रूपए की स्वीकृति

कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के लिए 4.37 करोड़ रूपए की स्वीकृति

छत्तीसगढ़ में जनविश्वास विधेयक पारित: अब आपराधिक मुकदमा नहीं, लगेगा जुर्माना

छत्तीसगढ़ में जनविश्वास विधेयक पारित: अब आपराधिक मुकदमा नहीं, लगेगा जुर्माना

मुख्यमंत्री 19 जुलाई को एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री 19 जुलाई को एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का करेंगे उद्घाटन

छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025 विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित

छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025 विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित