भिलाई -मकर संक्रांत के पावन अवसर पर दान का विशेष महत्व होता है ! 67/2 नेहरू नगर, (पश्चिम) भिलाई के सीए नरेंद्र कुमार टांक और उनकी पत्नी मंजू टांक के मकर संक्रांत पर अपना शरीर ही दान कर दिया !
सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी ने उनके निवास 67/2, नेहरू नगर में उनके परिजनों की मौजूदगी में काउंसलिंग की, इसके पश्चात देहदान की वसीयत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के नाम जारी की गई ! काउंसलिंग के दौरान देहदानी मूलचंद जैन ने विशेष योगदान दिया ! उनके पुत्र अमित और बहु सोनल टांक ने भी भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! संस्था प्रनाम के द्वारा अप्रैल 2008 से देहदान व नेत्रदान हेतु लगातार अभिनव पहल की जा रही है ! प्रनाम का कार्यालय भिलाई में 6बी/सड़क-19/सेक्टर-5 में स्थित है जिसका मोबाइल नंबर. 9479273500 है !
महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू।