Saturday, July 27

188वीं बटालियन कैंप में मकरसक्रांति पर हुआ वृहद् भण्डारा में सैकड़ो ग्रामीण एवं पत्रकारगण भोजन ग्रहण की

केशकाल । दादरगढ के 188वीं बटालियन कैंप में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में वृहद् भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो ग्रामवासियों तथा पत्रकारों को आमंत्रित करके प्रसाद भोजन खिलाया गया। 188वीं बटालियन के कमाण्डेंन्ट भवेश चौधरी के निर्देश में आयोजित किये गये भण्डारा मे सहभागी बनने कम्पनी कमांडर के द्वारा कैंप के आसपास के ग्रामवासियों  को तथा केशकाल के पत्रकारों को आयोजित भण्डारा में सादर आमंत्रित किया गया था । कैंम्प में प्रात: जवानों ने पूजा पाठ करके पूरे उत्साह से भण्डारा की तैय्यारी आरंभ कर दिया गया था । जिसके बाद भण्डारा में पंहुचने वाले ग्रामवासियों को तथा पत्रकारों को बहुत ही व्यवस्थित ढंग से आसन प्रदान करके जायकेदार पुडी सब्जी खीर सेंवई पकवान खिलाया । भण्डारा में बडी संख्या में आसपास के ग्रामवासियों ने लाभ उठाते आनंद अर्जित किया । इस अवसर पर जिला अस्सिटैन्ट कमाण्डेंट युद्धवीर सिंह केशकाल प्रभारी मो.गुफरान अहमद केशकाल एस डी ओ पी भूपत सिंह धनेश्री खास तौर पर उपस्थित रहकर जवानों का उत्साहवर्धन करते हुये आगंतुक ग्रामींणों तथा पत्रकारों को मकरसक्रांति की बधाई दिया वंही कृष्णचंद्र यादव दादरगढ कैंप प्रभारी भी भण्डारा व्यवस्था को देखते हुये आगंतुको का आवभगत भी किया । ग्रामवासियों तथा पत्रकारों ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *