
गौण खनिज रायल्टी वाले गांव अब आदर्श ग्राम के रूप में होगा विकसित
राजनांदगांव 02 जुलाई 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में गौण खनिज रायल्टी राशि के उपयोग के संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव की बैठक ली। बैठक में राजनांदगांव जिले की15 ग्राम पंचायत, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की 1 ग्राम पंचायत एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले की 4 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव शामिल हुए। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि गौण खनिज रायल्टी राशि वाले गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने गौण खनिज से प्राप्त धनराशि का उपयोग ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में करने कहा। उन्होंने गौण खनिज मद की राशि से वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं संवर्धन, पेयजल उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य, घाट निर्माण, पचरी निर्माण, भूमि संरक्षण, सड़क निर्माण एवं मरम्मत तथा पुल-पुलिया निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचित सिंह ने भारत शासन एवं राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यो की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता से करें। उन्होंने ओडीएफ प्लस गांव के निर्माण पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में परक्यूलेशन टैंक, सोख्ता गढ्ढा का निर्माण, फेल बोरवेल को इन्जेक्शन वेल के माध्यम से वाटर रिचार्ज, गांव की शासकीय भवन में पूर्व से निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग का जीर्णोद्धार, सफाई कार्य, चारागाहों में वृक्षारोपण-सह फेंसिंग कार्य तथा सड़क किनारे बड़े पौधे ंवृक्षारोपण के कार्य के साथ गांव में 3 एकड़ तक के रिक्त भूखण्डों में वृहद वृक्षारोपण के कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।