आड़े वक्त में काम आ रही है योजना की सहायता राशि
जगदलपुर । राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित महतारी वंदन योजना की सहायता से गरीब परिवारों के महिलाओं को आत्म सम्बल मिला है। उक्त योजना की सहायता राशि इन महिलाओं के लिए घर की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही आड़े वक्त में काम आ रही है। बस्तर जिले के बकावंड निवासी चंद्रमणि भद्रे के परिवार के लिए तो यह योजना की सहायता वर्तमान में किसी वरदान से कम नहीं है।
बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक मुख्यालय की निवासी लाभार्थी श्रीमती चंद्रमणि पति अर्जुन भद्रे बताती हैं कि उनके परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है पति-पत्नी दोनों मजदूरी कर 6 सदस्यीय परिवार का किसी तरह भरण-पोषण करते हैं। राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना अब उनके परिवार के लिए एक महत्ती सहारा साबित हो रही है। जिससे चंद्रमणि को एक हजार रूपए तथा उसकी सास रुकनी को महतारी वंदन योजना से 500 रुपए एवं वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 500 रूपए मिल रही है। जो इस गरीब परिवार के लिए बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन उपयोगी साबित हो रही है। वह अब अपने दो बच्चों में से बड़ी बेटी रंभा को 7 वीं में पढ़ा रही है वहीं छोटी बेटी रेशमा अभी आंगनबाड़ी केन्द्र जा रही है। चंद्रमणि सरकार की महतारी वंदन योजना की सहायता को परिवार के लिए एक बड़ी मदद निरुपित करते हुए कहती हैं कि दो बेटियों के जन्म पर उसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनांतर्गत मिली करीब 10 हजार रुपए को उसने भविष्य की जरूरत के मद्देनजर सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करवाया है। जो इन दोनों बच्चियों के बड़े होने पर उनके काम आ सके।
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को
जगदलपुर, 12 दिसम्बर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।…