भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव*

 

सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने बताया है कि सेना ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है । अब सेना में शामिल होने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को पहले निर्धारित परीक्षा केन्‍द्रों पर ऑनलाइन ‘सामान्‍य प्रवेश परीक्षा’ (सीईई) देनी होगी । सीईई में उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवारों को ही भर्ती रैलियों के दौरान शारीरिक उपयुक्‍तता और चिकित्‍सा जांच में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।

सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ज्‍वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है । इस वेबसाइट पर ‘सामान्‍य प्रवेश परीक्षा’ (सीईई) प्रक्रिया की विस्‍तृत जानकारी के साथ ही अभ्‍यास के लिए मॉक टेस्‍ट संबंधी वीडियो सामग्री भी उपलब्‍ध है ।

सेना भर्ती संबंधी विस्‍तृत जानकारी और सहायता के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतररार्ष्‍टीय क्रिकेट स्‍टेडियम के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर के दूरभाष क्रमांक-0771-2965213 पर संपर्क किया जा सकता है ।

***

Related Posts

”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान

राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…

’उल्लास’ के क्रियान्वयन के लिए जिला, विकासखंड एवं शहर स्तर पर प्राधिकरणों का गठन

*राज्य शासन ने जारी किए आदेश* *जिला स्तर पर कलेक्टर, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ और नगर स्तर पर नगरीय निकाय के आयुक्त या सीएमओ होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष*…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *