बालोद: घर के बाहर खड़े ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दीपकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से उद्वेलित ग्रामीण चक्काजाम कर रहे हैं, जिन्हें मनाने का प्रशासनिक अधिकारी भरसक प्रयास कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दीपकुमार चंद्राकर पिता अशोक कुमार चंद्राकर मुख्यमार्ग से लगे अपने घर के बाहर मवेशी बांधने निकला ही था कि इसी दौरान अज्ञान वाहन चालक उसे ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया. सुबह 5.30 बजे हुई घटना से उद्वेलित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.
ये भी जानकारी सामने आई – लगभग 10 साल पहले मृत दीपकुमार चंद्राकर की बहन तालाब से नहाकर अपने घर आ रही थी, उसी दौरान बस की ठोकर से उनकी मौत हो गई थी.