Saturday, July 27

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय का किया निरीक्षण

रायपुर, 27 अगस्त 2023/ उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय का निरीक्षण किया। मुख्य न्यायाधीश का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर श्री गोविन्द नारायण जांगड़े के साथ समस्त न्यायाधीश गण, कलेक्टर व अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर के कार्यालय, समस्त न्यायालयों, समस्त अनुभागों यथा- न्यायिक अभिलेखागार, लाईब्रेरी, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम, सर्वर रूम, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतिलिपि अनुभाग, नजारत अनुभाग, न्यायालय स्थित महिला एव पुरूष बंदी गृह का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला न्यायालय परिसर सूरजपुर की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था रखे जाने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश को निर्देशित किया।

निरीक्षण उपरान्त जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के अनुरोध पर मुख्य न्यायाधीश जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर अधिवक्ता संघ के कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर के अध्यक्ष श्री जी.एस. मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी.एन. तिवारी द्वारा मुख्य न्यायाधीश का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बार और बेंच के संबंध अच्छे रहे साथ ही उन्होंने सूरजपुर के संघ के प्रति खुशी जाहिर करते हुये न्यायालय की साफ सफाई और व्यवस्था के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य न्यायाधीश तथा रजिस्ट्रार जनरल द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार वर्मा रजिस्ट्रार जनरल, श्री एम.व्ही.एल.एन. सुब्रम्यणम अतिरिक्त रजिस्ट्रार, श्री रविन्द्र सिंह नेगी प्रोटोकॉल ऑफिसर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के साथ जिला स्थापना सूरजपुर के न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *