Friday, September 13

छत्तीसगढ़: 19 आपराधिक मामलों में वांछित नक्सली की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 19 आपराधिक मामलों में वांछित एक नक्सली मारा गया। इस नक्सली के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जबरामेटा के आसपास के जंगलों में नक्सलियों और ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) के बीच सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को मुठभेड़ हुई।

अधिकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने एक वन क्षेत्र में तलाश अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को निशाना बनाया, जिसके बाद डीआरजी ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को वहां एक मृत नक्सली मिला, जिसकी पहचान बुधराम मरकाम के रूप में की गई है। वह नक्सलियों की कटेकल्याण क्षेत्र समिति का सदस्य था।

अधिकारी के अनुसार, मरकाम के खिलाफ कम से कम 19 मामले दर्ज थे और उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और इलाके में तलाश अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *