
सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री साहू को दी भावभीनी विदाई
धमतरी 28 मार्च 2025/ रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री जानेश्वर कश्यप ने आज धमतरी संभाग के पीडब्ल्यूडी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। श्री कश्यप ने कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में पहुंचकर रिकॉर्ड संधारण, कार्यालयों की साफ-सफाई और चल रहे निर्माण कार्यों से संबंधित नस्तियों का अवलोकन किया। उन्हांने राज्य शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों और दिशा-निर्देशों का शासकीय कामकाज में पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान रायपुर मण्डल के अधीक्षण अभियंता श्री बिरेन्द्र सिंह भी साथ मौजूद रहे।
श्री कश्यप ने धमतरी संभाग के ईई कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-02 श्री दीनदयाल साहू को अर्धवार्षिकी आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने पर पूरे लोक निर्माण विभाग की तरफ से भावभीनी बिदाई दी। उन्होंने कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त बिदाई कार्यक्रम में श्री साहू को पेंशन भुगतान आदेश भी दिया। इस दौरान सभी अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा श्री साहू के किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।