रायपुर: शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची। स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का किया गया स्वागत। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने थामा टॉर्च। इसके बाद टॉर्च डीडीयू सभागृह पहुंची, जहां थिप्से ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपा इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चाले भी चली। अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया। विटेंज कार में निकली टॉर्च रिले।
लक्ष्य अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करें: कलेक्टर नम्रता गांधी
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन…