मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुँचे जापान, 31 जनवरी तक जापान यात्रा पर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से की भारतीय राजदूत श्री जॉर्ज ने मुलाकात
एमपी-जापान के रिश्तों की मजबूती पर हुई बात
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो में भारत के राजदूत श्री सिबी जॉर्ज ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत-जापान के बीच मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और श्री जॉर्ज ने इस बात पर भी फोकस किया कि आगे इन रिश्तों को कैसे और प्रगाढ़ किया जाए, ताकि मध्यप्रदेश और जापान के बीच व्यापार-अर्थव्यवस्था का गठबंधन और मजबूत हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उनका दौरा 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वे जापान के उद्योगपतियों-निवेशकों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में आने का निमंत्रण देंगे। वे सभी के साथ वन-टू-वन चर्चा करके निवेश के कई अवसरों की जानकारी देंगे। यह जीआईएस राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होगी। इस समिट में विश्व के कई देशों से निवेशक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश-जापान की मित्रता में यह एक नये अध्याय की शुरुआत है।
प्रवासी भारतीयों ने तिलक लगाकर किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार की सुबह ही जापान की राजधानी टोक्यो पहुँचे। यहां पहुँचने पर प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रवासी भारतीयों ने उन्हें तिलक लगाकर साफा बांधा, एनआरआई समुदाय ने उन्हें पारंपरिक तलवार भी भेंट की।

  • Related Posts

    साहित्य सारथी सम्मान से अलंकृत किए गए प्रो.संजय द्विवेदी

      भोपाल, 11 फरवरी। भारत मण्डपम, दिल्ली में संपन्न हुए विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले में ‘साहित्य ग्राम’ और मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने लेखक और मीडिया शिक्षक प्रो.संजय द्विवेदी…

    पीएमश्री एयर एम्बुलेंस से 4 वर्षीय बालिका को भोपाल एम्स के लिये किया एयरलिफ्ट

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बालिका के पिता ने माना आभार भोपाल । बालाघाट से लालबर्रा निवासी 4 वर्षीय बालिका स्मोली अवधिया को रविवार को उपचार के लिये पीएमश्री एयर एम्बुलेंस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *