Saturday, July 27

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नमो ग्लोबल गार्डन में रूद्राक्ष का पौधा लगाया

प्रवासी भारतीयों द्वारा रोपे गए पौधे की जियो टैगिंग कर उन्हें बारकोड भी प्रदान किए गए। इस बारकोड से प्रवासी भारतीय रोपे गए पौधों की समुचित देख-रेख की जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की स्मृति में पौध-रोपण कर प्रवासी भारतीय प्रसन्न नजर आ रहे थे। उन्होंने इंदौर शहर की स्वच्छता की सराहना भी की।

नगर पालिक निगम इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन, संभागायुक्त श्री पवन कुमार शर्मा, आईजी, कलेक्टर इंदौर, नगर निगम आयुक्त, जन-प्रतिनिधि एवं कुवैत, न्यूजीलैंड, यूएई, यूएसए, श्रीलंका, मलेशिया, कनाडा ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से आए प्रवासी भारतीय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *