रायगढ़ – नगर के समाजसेवी व चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास को कोरबा के जश्न रिसोर्ट में आयोजित छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन के 15 वें प्रांतीय अधिवेशन और 7 वें अग्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि रहे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, विशिष्ट अतिथि रहे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल व सियाराम अग्रवाल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष रहे संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल एवं कार्यक्रम संयोजक रहे कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक मोदी आदि गणमान्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन द्वारा उक्त सम्मान से प्रदेश में कार्य कर रहे 18 अलग-अलग क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को हर वर्ष सम्मानित किया जाता है। इस सम्मान के तहत छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन द्वारा 11 हजार का चेक व मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। उक्त 18 क्षेत्रों में से सम्मानित होने वाला एक क्षेत्र समाजसेवा भी है, जिसके तहत ही इस वर्ष सुशील रामदास को सम्मानित किया। सुशील रामदास को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरण दास मंहत ने उनके पिता स्व. रामदास अग्रवाल को भी याद करते हुए कहा कि पिता के पदचिह्नों पर चलकर, आज ये बच्चे समाज के लिए जो कर रहे हैं, वह मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य कार्य है। आज इस भाग दौड़ के युग में हर व्यक्ति अपनी ही ओर सोच रहा है, किन्तु कुछ लोग समाज में ऐसे भी है, जो समाज के उत्थान के दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना हमारा पहला सामाजिक दायित्व है।