जगदलपुर, 02 जनवरी 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जगदलपुर के पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 356 करोड़ 44 लाख रूपए लागत के 288 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के जयकारे के साथ अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि विगत 13 दिसंबर को हमारी सरकार का एक साल पूरा हुआ है, हमने इसे जनादेश परब के रूप में मनाया। आप सभी को याद है कि चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता से मोदी की गारंटी के रूप में हमने जो वादा किया था उसका हर वादा हम निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 18 लाख आवास स्वीकृति की गारंटी दी थी उसे पूरा करते हुए हमारी सरकार की शपथ के दूसरे ही दिन हमने आवासहीन हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति दी। स्वीकृत आवास अब बनते जा रहे हैं और लाभान्वित परिवारों का गृह प्रवेश भी हो रहा है। बस्तर के संवेदनशील ईलाके के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए हमारे द्वारा केंद्र से किए गए अनुरोध पर इन क्षेत्रों के लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवास भी पृथक से स्वीकृत हुए हैं। आने वाले 07 जनवरी को देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इस दिन भी प्रदेश में आवासहीन हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार किसान भाइयों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीद रही है। श्रद्धेय अटल जी की जयंती के दिन सुशासन दिवस पर गारंटी के अनुरूप हमने किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस का भुगतान भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश अच्छी होने के साथ ही फसल भी अच्छी हुई है, उम्मीद है कि इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेंगे। श्री साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना में भी हम प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए भुगतान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने नक्सल प्रभावित और पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना की शुरुआत की, जिसमें सुरक्षा कैम्पों के 05 किलोमीटर की परिधि में स्थित गांवों में सरकार की 17 विभागों के 53 कल्याणकारी योजनाओं और 28 सामुदायिक सुविधाओं के तहत मूलभूत सुविधाओं का विकास तेजी से सुनिश्चित कर रहे हैं। तेंदूपत्ता जिसे हरा सोना कहते हैं, गारंटी के मुताबिक हमने उसके संग्रहण दर में भी बढ़ोतरी कर दी है, पहले के मुकाबले अब संग्राहकों को 15 सौ रूपए प्रति मानक बोरा ज्यादा राशि मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार श्री रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ कर प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भेज रहीे है। शिक्षा के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है, पीएम श्री स्कूल योजना में 341 स्कूलों का विकास हो रहा है, वहां आधुनिक शिक्षा के अनुकूल व्यवस्था कर रहे हैं। श्री साय ने कहा कि शहर और गांवों का विकास अनवरत हो रहा है। पूरे प्रदेश में एक साल के अन्दर शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 07 हजार करोड़ रूपए जारी किया जा चुका है, इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों और वनांचलों में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले हमारे युवाओं की हित में हमने एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में करवाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में शिक्षा को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी लागू कर दी है, आज प्रदेश के स्कूलों में 18 स्थानीय भाषा में पढ़ाई हो रही है। बस्तर में बच्चे हल्बी एवं गोंडी बोली में पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में बस्तर की तरक्की और उन्नति के लिए अपनी कटिबद्धता दुहराते हुए बस्तर की जनता के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा एक साल में छत्तीसगढ़ के गांव-गांव, गली-गली में लोग एक ही बात कहते हैं कि श्री विष्णु देव साय की सरकार सांय-सांय विकास कर रही है, गांव-गांव में बदलाव हो रहा है। श्री साव ने नगर पंचायत बस्तर में अमृत मिशन योजनांतर्गत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लिए 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि श्री विष्णुदेव साय की सरकार में गांव-गांव तक विकास पहुंच रहा है। प्रदेश भर में नये-नये लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्य हो रहे हैं। आज केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री साय की डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि बस्तर और वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता हरा सोना है, अब हमारी सरकार 55 सौ रूपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीद रही है और 67 से ज्यादा प्रकार के वनोपज का क्रय किया जा रहा है। इस दौरान खेल एवं राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि 350 करोड़ रूपए से ज्यादा का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में “हमने बनाया है हम ही संवारेंगे” ध्येय वाक्य की तर्ज पर प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव और बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुए सरकार के विकास के प्रति सजग भूमिका को रेखांकित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय और अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का अवलोकन किया और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 289 हितग्राहियों को एक करोड़ 55 लाख रूपए से अधिक की राशि का चेक तथा सामग्रियों का वितरण किया गया। आरंभ में कलेक्टर श्री हरिस एस ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जिले की विकास गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग, विधायक द्वय श्री विनायक गोयल एवं श्री चैतराम अटामी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी और पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।