बच्चे बने शेडो कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी

विभागों में किए जा रहे कार्यों को जिले के 202 बच्चों ने करीब से जाना और समझा

अधिकारियों ने रोचक ढंग से बच्चों को दी विभागीय कार्य और योजनाओं की जानकारी

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे खेलकूद, कला, वैज्ञानिक शोध इत्यादि से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न रोचकपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न विज्ञान मॉडल तैयार करना, मानसिक स्वस्थता बनाए रखने के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन तथा रू-ब-रू कार्यक्रम के जरिए बच्चों का अधिकारियों से सम्पर्क इत्यादि संचालित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों से एक हैं शेडो अधिकारी। जिले के विभिन्न स्कूलों में हाई एवं हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में अध्ययनरत कुल 202 बच्चे आज विभागीय कार्यों और गतिविधियों को करीब से जानने एवं समझने के लिए शेडो अधिकारियों की भूमिका में नजर आए। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यालयों में सम्पर्क किया और विभागीय कार्यों को समझा एवं जाना। बच्चों ने शासकीय कार्यालयों में किए जा रहे कार्यों, वहां संचालित होने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों और अधिकारियों की जिम्मेदारियों को करीब से देखा। साथ ही बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक अधिकारियों से सवाल भी किए और भविष्य में उनकी क्या बनने की योजना है, उसे अधिकारियों के साथ साझा किया। विभागीय अधिकारियों ने बच्चों का आत्मीय स्वागत किया और अपने-अपने विभागों में संचालित हो रहे कार्यों, योजनओं और कार्यक्रमों की बारिकी से जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि शेडो अधिकारियों के कार्यक्रम का आयोजन बाल दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इसका उद्देश्य है कि छात्र अधिकारियों के कार्यों को देखें, समझंे और उसे देखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। दूसरी ओर अधिकारी भी बच्चों की नजरिया से देखें कि वे अपना कार्य कैसे कर रहे हैं तथा बेहतर तरीके से और अच्छा कार्य कैसे करें। यह दोनों तरफ से सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र जीवन में जो स्कूल का समय होता है, वह सबसे सुनहरा समय होता है तथा जब हम हाई तथा हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में पहुंच जाते हैं, तो अपने जीवन का लक्ष्य तय करना जरूरी हो जाता है। बता दें कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी प्रवीण कुमार साहू ने शेडो कलेक्टर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरौद के मोहनीश कुमार जांगड़े शेडो एसपी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा की द्रोपती निषाद शेडो सीईओ जिला पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरौद के छात्र हर्ष कुमार शेडो अपर कलेक्टर और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भोथली की युक्ति साहू शेडो जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका में नजर आईं तथा इन अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों को करीब से समझा। इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी विभिन्न विभागों में जाकर अपनी भावनाओं को अधिकारियों के साथ साझा किया और अधिकारियों ने भी बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

  • Related Posts

    दल द्वारा किया गया कुल 34.40 क्विंटल अवैध धान जब्त

    धमतरी, 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध धान भण्डारण और परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व,…

    जिले में अब तक 9 हजार 273 पंजीकृत किसानों से 3 लाख 87 क्विंटल से अधिक का किया गया धान उपार्जन

    समाचार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 धमतरी, 20 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के 100 उपार्जन केन्द्रों में बीते 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *