बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर लगाई स्वतंत्रता के लिए दौड़

महासमुंद 14 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बेला पर आज 14 अगस्त को जिले के स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस के लिए दौड़ लगाई।

आज सुबह 8ः00 बजे महासमुंद के मिनी स्टेडियम में इस दौड़ को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, श्री प्रमोद चंद्राकर, श्री खिलावन बघेल, श्री मनीष शर्मा, श्री पवन पटेल, श्री सोमेश दवे, श्रीमती शोभा सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में जिले के स्कूली बच्चे, महाविद्यालयीन छात्र व विभागीय कर्मचारी सहित आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लिए।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आजादी की यह मशाल हमेशा जलती रहे। जिस तरह हमने लंबे संघर्ष के बाद आजादी पाई है, उस आजादी की भावना को हमारे दिलों में जिंदा रखना है। अतिथियों ने दौड़ में शामिल होने वाले सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए दौड़ में शामिल होने की अपील की। ज्ञात है कि यह स्वतंत्रता दौड़ महासमुंद की मिनी स्टेडियम से शुरू होकर बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, बाजार चौक होते हुए मिनी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री मनोज धृतलहरे सहित जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Posts

सुशासन के एक वर्ष के उपलक्ष्य में जिले के 83 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

धमतरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के एक साल होने के उपलक्ष्य में जिले में सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की…

सुशासन के एक साल पूरे होने पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद चिंतामणि

बेहद संवेदनशीलता के साथ बुजुर्गों से भेंट कर उन्हें पुष्प देकर किया सम्मानित, वृद्ध ब्रह्म प्रकाश को आदरपूर्वक बिठाया अपने साथ दिव्यांग बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, वृद्ध एवं दिव्यांगजन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *