रायपुर। राजधानी के मैरिन ड्राइव में क्रिसमस कैरोल गूंजा। बड़े दिन ख्रीस्त जन्मोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक कुलदीप जुनेजा थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स ने की। इस मौके पर सेंट पॉल कैथेड्रल, सालेम इंग्लिश स्कूल, सेंट जैकब चर्च जोरा, सेंट मेंथ्यूज चर्च आदि ने प्रस्तुति दी। ऐडना एंड ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किए। बिशप ने क्रिसमस का मेसेज दिया। संचालन रेवरेंड अजय मार्टिन और सचिव मंशिश केजू ने किया। इस अवसर पर सेबी धर्मावलंबियों ने कैरोल गाए। सबने मिलकर झूमते गाते एक दूसरे को शुभकामानाए दीं। श्री जुनेजा ने सबको क्रिसमस ग्रीटिंग्स दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। चर्च कमेटी, यूथ फेलोशिप, सन्डे स्कूल, महिला सभा, ब्रदर फेलोशिप, सीएफआई 96 बैच, उत्कल इवेंजलिकल फेलोशिप समेत कई संस्थाएं शामिल हुए।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान
राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…