Saturday, September 14

क्रिसमस समारोह की शुरुआत आज से o आगमन का पहला रविवार

क्रिसमस समारोह की शुरुआत आज से o आगमन का पहला रविवार
रायपुर। राजधानी रायपुर में क्रिसमस की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। बड़े दिन के पर्व की शुरुआत रविवार से हो रही है। 27 नवंबर को आगमन का पहला रविवार मनाया जायेगा। इसके साथ ही समूचे विश्व में क्रिसमस की शुरुआत हो जायेगी। 27 नवंबर को सेंट जोसफ कैथेड्रल में केरोल सिंगिंग व डांस कंपीटिशन होगा। इसके बाद यह प्रतियोगिताएं चर्च, डीनरी, डायसिस से लेकर नेशनल स्तर तक होंगी।
18 दिसंबर को क्रिसमस महारैली निकालने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मसीही समाज की बैठक हुई। बैठक में इस साल रैली के थीम, रूट, परिवहन प्रबंधन, रायपुर के बाहर से आने वाले मसीहीजनों के प्रबंधन, झांकियों आदि को लेकर विचार -विमर्श किया गया। रैली में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल हैं।
छत्तीसगढ़ डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी अजय मार्टिन सेंट पॉल्स केथैड्रल ने बैठक की अध्यक्षता की। पादरी शिमोन पतरस कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप, पादरी डॉ. पी. अनिल कुमार रायपुर क्रिश्चयन चर्च, पी. निकोलस सचिव सेंट जोसफ कैथेड्रल बैरनबाजार, एलेक्स पी. मैथ्यू सचिव सेंट मेरीस आर्थोडाक्स चर्च रायपुर, बिलिवर्स ईस्टर्न डायसिस के रेवरेंड संदीप लाल, फादर सुरेशचंद्र पाइक, फादर कीर्ति कुमार केशरवानी, मनशीष केजू सचिव व जेवियर प्रकाश कोषाध्यक्ष सेंट पॉल्स कैथेड्रल, जो फर्नांडीस सेंट जोसफ कैथेड्रल बैरनबाजार, मारथोमा चर्च के केसी कोशी व मोहन सी. सामुएल श्रम आयोग के सदस्य सुरेश डेनियल मसीह, भावेनगर कार्यक्रम संयोजक सुदेश दास, छत्तीसगढ़ डायसिस के आफिस सुपरीटेंडेंट आलोक रंजन चौबे, बसंत टिर्की कुंडूख उरांव समाज, संडे स्कूल के जय किरण प्रकाश, पास्ट्रेट कमेटी मेंबर किरण सिंग, नीरज राय, नवनीत जॉन, सीवाएफ 96 बैच के मंजूल वी. जॉन, जेनिस दयाल व शोमरोन केजू, सुजीत जेम्स व अगस्टीन दास अमित मोजेस, महिला सभा की सदस्य उषा दास, मार्क रजनीश सालोमन, रंजीत दास आदि भी शामिल हुए। ब्रदर फैलोशिप जीजस कॉल्स, यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप, गास मेमोरियल सेंटर व वायएमसीए आदि ने रैली में शामिल होने की सहमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *