मुख्यमंत्री ने दलाई लामा को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता

रायपुर, 1 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी ने आज धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। श्री जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जग्गी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल की बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मंशा से अवगत कराया। श्री जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है।

Related Posts

महिला एवं बाल विकास मंत्री राजवाड़े 366 जोड़ों को देंगी आशीर्वाद

*अंबिकापुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के समारोह में होंगी शामिल* रायपुर ,15 जनवरी 2025/महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े अंबिकापुर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या…

छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आबंटन

*पूंजीगत व्यय के सदुपयोग में छत्तीसगढ़ ने देश में बनाई अलग पहचान* *पूँजीगत व्यय के प्रभावी उपयोग के लिए छत्तीसगढ़ की केंद्र सरकार ने की सराहना* रायपुर 15 जनवरी 2025/…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *