मंत्रालय में हुआ “राष्ट्र-गीत” एवं “राष्ट्र-गान” का सामूहिक गायन

भोपाल(IMNB). वर्ष 2023 के प्रथम कार्य दिवस पर आज मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में “राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम” एवं “राष्ट्र-गान जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। पुलिस बैंड के द्वारा सुमधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई।

            मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वर्ष 2023 की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गत वर्ष हमने प्रदेश में सुशासन के लिए प्रतिबद्धता से परिश्रम किया, इस वर्ष हमें उससे भी ज्यादा मेहनत करनी है।

            सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री एस. एन. मिश्रा, श्री अशोक वर्णवाल,  श्री मलय श्रीवास्तव, श्री जे. एन. कंसोटिया, श्री मनु श्रीवास्तव,  प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, श्री संजय शुक्ला, श्री संजीव कुमार झा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हाजिर जबावी के युवा हुए कायल

लिट चौक के रूबरू कार्यक्रम में युवाओं ने जाने मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व के पहलू भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार शाम इंदौर के गाँधी हाल में आयोजित लिट चौक…

सेवा के भाव से किये गये कार्य सदैव रहतें हैं याद : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सेवा के लिये धन से बड़ा मन जरूरी मुख्यमंत्री ने खजराना गणेश मंदिर परिसर में नवनिर्मित भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का किया लोकार्पण खजराना गणेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *