धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के 4 मृतकों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। धमतरी तहसील के ग्राम भोथली के अगेश्वर साहू की जलने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी ईश्वरी साहू को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम पीपरछेड़ी की ओमलता यादव की डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता मिथलेश यादव, मगरलोड तहसील के ग्राम हरदी की मयूरी की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके पिता राजेन्द्र कुमार और नगरी के ग्राम हिन्छापुर के युवराज नागे की मृत्यु डूबने की वजह से होने पर उनके पिता संतोष कुमार नागे को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
विष्णु के सुशासन में प्रदेश में बह रही विकास की बयार, धमतरी जिले में डबल इंजन सरकार का मिल रहा लाभ
धमतरी 11 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव के सुशासन में प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। चाहे वह महतारी वंदन योजना के…