कलेक्टर डॉ. भुरे ने मंदिर हसौद उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का किया शुभारंभ

केंद्र का किया अवलोकन, दिए आवश्यक निर्देेश

रायपुर 01 नवम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज जिले के मंदिर हसौद स्थित उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया। आज 01 नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है। डॉ. भुरे ने केंद्र में आए किसान श्री गणेश राम बंजारे का स्वागत किया। श्री बंजारे ने केंद्र में 30 क्विंटल बेचा। डॉ. भुरे ने संबंधित विभागिय अधिकारियों को केंद्र में बारदाना, धान को बारिश से बचाने के लिए कैप कवर, नमी मापने आद्रतामापी यंत्र क्रय कर केलिब्रेशन, उपार्जन केंद्र में कर्मचारी एवं डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति, पर्याप्त संख्या में हमालों की संख्या, प्राथमिक उपचार एवं पंजीयन के लिए आने वाले किसानों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि है जिले के अन्य केंद्रों में भी धान खरीदी के लिए पुख्ता इतजाम किया जाए ताकि किसानों को तकलीफ न हो। जिले में 139 धान उपार्जन केंद्र है। गौरतलब है कि गतवर्ष जिले में 52 लाख क्विंटल धान खरीदा गया था। इस वर्ष 68 लाख क्विंटल खरीदने का लक्ष्य है। इस अवसर पर आरंग एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा, उप पंजीयक श्री आर के चन्द्रवंशी और कॉपरेटिव बैंक अधिकारी श्री प्रभात मिश्र , सहायक खाद्य अधिकारी श्री अरविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *