स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता रथ के माध्यम से दिव्यांग और सियान मतदाताओं के लिए जनजागृति अभियान का संचालन
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 अक्टूबर 2023/ लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांग और सियान मतदाताओं के लिए जनजागृति अभियान का संचालन किया जा रहा है। यह मतदाता जागरूकता रथ सभी 129 ग्राम पंचायतों में अनवरत भ्रमण करेगा। इस मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टोरेट परिसर से कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पंचायत नोडल श्री हरिशंकर चौहान, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री विनय तिवारी एवं सारंगढ़ जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल उपस्थित थीं।
इस रथ के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रचार प्रसार किया जाएगा, इसके साथ ही दिव्यांगजन उनका सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए ग्राम भ्रमण करते हुए इस रैली के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ संकल्प लिया जाएगा। मंगलवार 17 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हुई इस रथ यात्रा में ग्राम पंचायत केडार में मतदाता जागरूकता हेतु शिविर संचालन किया गया, इसी क्रम में 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कटेली, 19 अक्टूबर को ग्राम पंचायत नौरंगपुर, 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत घौठला बड़े, 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत छातादेई होते हुए 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मौहाढोढ़ा में उक्त मतदाता जागरूकता रथ का समापन होगा।