तकनीकी सहायक अपनी क्षेत्र का नियमित करें भ्रणम
सभी जनपद सीईओ अपने बाबूओं का टेबल चेंज करें
जशपुरनगर 19 नवंबर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद सीईओ की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की समीक्षा किए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम जनमन योजना के तहत् स्वीकृत आवासों को गंभीरता से लेकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी निर्माण कार्यो का सतत निगरानी करने के लिए कहा है। सभी जनपद के तकनीकी सहायकों को भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके कार्यो की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों में जगह का चिन्हांकन, लेआउट, सामग्री की व्यवस्था,लेंटर लेबल के कार्य के साथ पूर्ण कार्यो की भी जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को अपने तकनीकी सहायकों को क्षेत्र में भेजने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक अपने कार्यक्षेत्रों में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनका उस दिन अवैतनिक अवकाश करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य आवेदनों को गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं और जरूरमंद लोगों तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने जनपद सीईओ को अपने विभाग के बाबूओं का भी टेबल चेंज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मनरेगा के तहत् ग्राम पंचायतों में रोजगामूलक कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे।