कलेक्टर हरीश एस. ने बस्तर दशहरा पर्व की तैयारी का लिया जायजा

काछनगुड़ी-जिया डेरा, दशरा-पसरा सहित लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं शीतला माता मंदिर परिसर में देव सराय का अवलोकन कर सभी व्यवस्था समयपूर्व करने दिए निर्देश

जगदलपुर 18 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री हरीश एस. ने बुधवार को ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की तैयारियों का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को समयपूर्व सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने बस्तर दशहरा पर्व के विभिन्न पूजा विधान से सम्बंधित देव स्थलों काछनगुड़ी, जिया डेरा, दशरा-पसरा सहित लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं शीतला माता मंदिर परिसर में देव सराय का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर के देव सराय में ठहरने वाले देवी-देवताओं के साथ सेवादार और गायता-पुजारी के लिए शौचालय एवं स्नानागार निर्माण को विस्तार कर पांच शौचालय तथा तीन स्नानागार निर्मित किए जाने कहा। साथ ही पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। वहीं शीतला माता मंदिर परिसर के देव सराय के सामने पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य को सप्ताहांत तक पूर्ण किए जाने कहा। उन्होंने दशरा-पसरा जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन कर सभी कार्यों को सप्ताहांत तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने आने वाले पारंपरिक मांझी-चालकी के ठहरने हेतु आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए पुराने तहसील कार्यालय को दशरा-पसरा के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां पर बस्तर दशहरा पर्व में चलने वाले रथ की प्रतिकृति, ओपन थियेटर, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, कैफेटेरिया इत्यादि निर्माण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान द बस्तर मड़ई के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु दलपत सागर आॅईलैंड तथा बस्तर आर्ट गैलेरी का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम श्री हरेश मण्डावी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक

रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…

जनदर्शन में मिले आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण: कलेक्टर नम्रता गांधी

धमतरी । जिले के शहरी और ग्रामीण सहित दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, मांग और शिकायत संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *