कलेक्टर ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में समन्वय समिति की बैठक ली

कलेक्टर ने जिलेवासियों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की
10 से 28 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 10 से 28 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में जिला अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने लिम्फेटिक फाइलेरिया एवं हाइड्रोसिल प्रकरण, फाईलेरिया रात्रिकालीन सर्वे की स्थिति, फाइलेरिया नियंत्रण संबंधी गतिविधि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जिलेवासियों से घर के सदस्यों एवं पड़ोसियों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने दवा खाने से इनकार करने वाले परिवारों को समझाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मदद करने कहा है। फाईलेरिया (हाथी पांव) जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती माताओं तथा गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से करने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 14 फरवरी 2025 तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बूथ लगाकर, 15 से 25 फरवरी 2024 तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा समुदाय स्तर पर गृह भेंट कर तथा 26 से 28 फरवरी 2025 तक छूटे हुए लाभार्थियों को मॉप-अप राऊंड अंतर्गत दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 से 28 फरवरी 2025 तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एमडीए कार्नर में लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। जिसमें सभी विभाग आवश्यक सहयोग करेंगे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान के क्लस्टर स्तर पर फेडरेशन द्वारा सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता प्रभावी साबित होंगे। बिहान अंतर्गत क्लस्टर स्तर के फेडरेशन को विभिन्न प्रमुख गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा। जिसके तहत सामूहिक दवा सेवन के महत्व के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा और दवा सेवन से संबधित भ्रान्तियों को दूर किया जाएगा। सामूहिक दवा सेवन के दौरान दवा प्रशासक दल का सहयोग करना और लाभार्थियों द्वारा फाईलेरिया रोधी दवाओं का सेवन सुनिश्चित करना। व्यावहारिक परिवर्तन संचार के तहत स्व सहायता समूह नेटवर्क के माध्यम से लिम्फेटिक फिलारियासिस की रोकथाम और उपचार पर मुख्य संदेशों का प्रचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट नहीं खिलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय किये गए वीडियो को विभाग के सभी व्हाट्सअप, टेलीग्राम रूपों में साझा किया जाएगा, जिससे फाईलेरिया दवा सेवन के संबंध में लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस श्री इशु अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

    वनोपज संग्रहण बढ़ाने लघु वनोपजों का चिन्हांकन, वन क्षेत्र अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई, मैनपाट सहित अन्य क्षेत्रों में इको टूरिज्म विकसित करने कार्ययोजना के निर्देश अम्बिकापुर । वन एवं जलवायु…

    धरातल पर करें योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन: कमिश्नर डोमन सिंह

    निर्धारित समयावधि में कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में चयनित 35 योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने का करें पहल योजनाओं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *