जशपुरनगर 09 नवम्बर 2024/ भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के उपलक्ष्य पर जशपुर में 13 नवम्बर को जनजातीय गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनजातीय संस्कृति, आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदानों को याद करने के साथ युवाओं को जनजातीय संस्कृति से परिचित कराने और उन्हें अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस यात्रा के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जनजातीय समाज प्रमुखों की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम जनजातीय महापुरूषों के कार्यों तथा बलिदान के गौरव को स्मरण के साथ ही आदिवासियों के हितों का संरक्षण एवं इन्हें प्रोत्साहित करने हेतु किया जा रहा है। इसमें सभी के सहयोग से युवाओं और जनजातीय लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस बैठक में उरांव, गोंड, पहाड़ी कोरवा, खैरवार, मुंडा एवं अन्य जनजातीय समाज प्रमुखों के साथ साथ जशपुर व्यवपारिक संघ, जैन समाज, स्वर्णकार समाज एवं अन्य समाजों के लोगों ने भी भाग लिया। जहां सभी ने इस महान अवसर पर मिल जुल कर जनजातीय गौरव दिवस मनाने पर विस्तृत चर्चा की।
इस दिवस पर सभी जनजातीय समाजों के लोग अपनी अपनी संस्कृति, कला, रहन सहन, नृत्य विधा आदि का प्रदर्शन करेंगे। वहीं समाज के वरिष्ठ जनों, स्वतंत्रता सेनानियों, विशेष पिछड़ी जनजाति के विशिष्ट सदस्यों एवं जनजातीय विकास के लिए विशिष्ट योगदान करने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनजातीय खेलों के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ जितेंद्र यादव, एसडीएम जशपुर प्रशांत कुशवाहा सहित सभी समाजों के प्रमुख शामिल हुए।
ज्ञात हो कि जनजातीय गौरव यात्रा पूरनानगर से प्रारम्भ होते हुए बालाछापर चौक, फारेस्ट डिपो, गम्हरिया चौक, हाऊसिंग बोर्ड, बांकी नदी, जैन मंदिर, बिरसामुंडा चौक, महाराजा चौक, महाराजा चौक, बालाजी मंदिर से होते हुए रणजीता स्टेडियम तक जाएगी।
13 नवम्बर को जनजातीय गौरव यात्रा का होगा आयोजन