धान विक्रय में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होे-कलेक्टर
बेमेतरा 24 नवम्बर 2022-शासकीय काम काज मे कसावट लाने तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज बेरला क्षेत्र प्रवास के दौरान ग्राम बारगांव के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने धान उपार्जन केन्द्र में आये किसानों से उनके धान के किस्म की जानकारी ली और उन्हे ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन के बारे में बताया। इस दौरान उन्होने किसानों की समस्याएं सुनी और किसानों को आश्वासन दिया कि टोकन जारी होने से लेकर धान की बिक्री तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने धान उपार्जन केन्द्र के समिति प्रबंधक को ऑनलाइन टोकन जारी करने के संबंध में किसानों से बातचीत कर इसकी जानकारी देने को कहा साथ ही समिति प्रबंधक को निर्देश दिए कि किसानों द्वारा लाये गये धान का आर्द्रतामापी यंत्र से धान की नमी का पता करें तत्पश्चात् धान को पल्टी कर ढेरी लगाकर तौल करायें। उन्होने उपार्जन केन्द्र में उपस्थित उप संचालक कृषि विभाग से कहा कि सप्ताह में किसी एक दिन किसानों की बैठक लेकर ऑनलाइन टोकन जारी करने वाले टोकन तुंहर हाथ एप्प की जानकारी देने के निर्देश दिए और सभी के एंड्रॉइड मोबाइल में एप्प को इंस्टॉल करने को कहा। उन्होंने खरीदी केंद्र में नए बारदाने की उपलब्धता, तराजू बाट का सत्यापन, फड़ की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, किसानों को कोई भी असुविधा न हो ये सुनिश्चित करें के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया बारगांव गौठान का निरीक्षण-कलेक्टर श्री शुक्ला ने शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के तहत निर्मित बारगांव गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होन गौठानों मे बाड़ी विकास के तहत फेंसिंग, पानी की उपब्धता, वर्मी खाद के उत्पादन के संबंध में, गोबर खरीदी के संबंध में तथा वर्मी खाद की बिक्री व गौठान में किये गये पौधारोपण की जानकारी ली। जिलाधीश ने गौठान में कार्यरत महिला समूह से गोबर खरीदी की जानकारी लेते हुए कितने सक्रिय गौठान है उसकी जानकारी ली और प्रत्येक दिन की खरीदी व बिक्री के बारे में पूछा। उन्होने गौठान के संबंध में पंचायत सचिव से सभी अधूरे कार्य को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने तथा गौठान में कार्यरत समूह की महिलाओं का मानदेय समय पर भुगतान करने को कहा। इस दौरान स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित आचार, निरमा पाउडर की जानकारी ली और कहा कि इसे सी-मार्ट में विक्रय हेतु भेजे। समूह की महिलाओं ने मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण हेतु कलेक्टर से अपनी मांग रखी, जिस पर कलेक्टर ने सचिव से मुर्गी पालन के लिए शीघ्र शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान गौठान में आये युवा मितान क्लब के युवाओं ने हॉकी मैदान में असामाजिक तत्वों द्वारा फैला रहे उपद्रव की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने प्रभारी पुलिस के टीम को पेट्रोलिंग कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला युगल किशोर उर्वशा, उप संचालक कृषि एम.डी.डडसेना, जिला प्रबंधक नान अल्का शुक्ला, डीएमओ आशुतोष कोसरिया, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।