
कुरूद में शुरू होंगे लॉ, नर्सिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज
मिनी लायब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए
धमतरी । कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज सुबह से ही कुरूद नगर पंचायत पहुंचकर वहां चल रहे विकास कार्यों और अन्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव के साथ स्वर्गीय डॉ.खेतराम चन्द्राकर स्मृति पुस्तकालय (मिनी लायब्रेरी) पहुंचे। सुबह-सुबह जिले के दो आईएएस अधिकारियों को अपने बीच पाकर लायब्रेरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई तथा परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने मौजूद विद्यार्थियों से लायब्रेरी में सुविधाएं बढ़ाने और दूसरी समस्याओं के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की मांग पर लायब्रेरी में पीएससी, एसएससी, व्यावसायिक परीक्षा मण्डल आदि संस्थाओं की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता का स्टडी मटेरियल और किताबें आदि उपलब्ध कराने के निर्देश नगर पंचायत के सीएमओ को दिए। उन्होंने लायब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी और साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था करने को भी कहा। कलेक्टर ने विद्यार्थियों का मेहनत कर मन लगाकर पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने की समझाईश दी। उन्होंने अपने छात्र जीवन के कई संस्मरण भी विद्यार्थियों को बताए।
इसके बाद कलेक्टर ने कुरूद में शुरू होने वाले लॉ कॉलेज के लिए चयनित भवन और नर्सिंग कॉलेज के लिए चयनित भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने लॉ कॉलेज के लिए चयनित मांगलिक भवन में साफ-सफाई कराने, टूट-फूट की मरम्मत कराने, दरवाजे-खिड़कियां लगवाने के साथ-साथ पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस शिक्षा सत्र से कुरूद में लॉ कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज संचालन शुरू करने की मंजूरी राज्य शासन द्वारा दी गई है। इन कॉलेजों को प्रारंभिक चरण में अस्थायी रूप से कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध शासकीय-सार्वजनिक भवनों में शुरू किया जाएगा। आज के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दोनों कॉलेजों के नए भवन बनाने के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन भी जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने नए पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालन के लिए पुराने केन्द्रीय विद्यालय वाले भवन का भी निरीक्षण किया और चालू सत्र से कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के लिए भवन की मरम्मत आदि का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।