कलेक्टर जन चौपाल: समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए

महासमुंद । जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 45 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।

आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के नेहा राजपूत ने श्रम कार्ड में सुधार हेतु, ग्राम कुकराडीह के श्री बुधारू ने पेंशन राशि दिलवाने, ग्राम डुमरपाली के श्री प्रेमसिंह ध्रुव ने दाखिल खारिज में त्रुटि सुधार एवं तुमगांव के श्री नेतराम धीवर ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के संबंध में आवेदन सौंपा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पतेरापाली के श्री जयशंकर प्रसाद तिवारी ने खाता बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण के लिए, श्री पालिडीह के श्री डमरूधर नायक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में आवेदन दिए। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लोहराकोट के श्री लोकनाथ खुटे ने खाद वितरण केन्द्र में जांच हेतु, ग्राम सरगतोरा की दुर्गेश्वरी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन सौंपी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक

    रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…

    जनदर्शन में मिले आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण: कलेक्टर नम्रता गांधी

    धमतरी । जिले के शहरी और ग्रामीण सहित दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, मांग और शिकायत संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *