धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 7 शासकीय सेवकों को बीते दिन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ रहने की कामना की। बता दें कि 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में प्रधानपाठक प्राथमिक स्कूल कुरूद नंदलाल केंवट, पूर्व माध्यमिक स्कूल कुरूद विजयलक्ष्मी शर्मा, प्राथमिक स्कूल धमतरी जितेन्द्र कुमार जॉर्ज, उच्च श्रेणी शिक्षक जागृति गायकवाड़, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला धमतरी जल प्रकाश तिवारी और कार्यभारित श्रमिक गंगाराम शामिल हैं।
प्रधानमंत्री आवास के तहत अनिता का पक्का मकान का सपना हुआ पूरा
मुख्यमंत्री के हाथों मकान की चाबी लेकर की गृहप्रवेश धमतरी 14 जनवरी 2025/ महानदी के तट पर बसे ग्राम रूद्री की श्रीमती अनिता साहू का कभी सपना हुआ करता था,…