
धमतरी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन, सुश्री नम्रता गांधी ने जिला स्तर पर कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित किया है। उन्होंने प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले को नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 94241-24278 है। साथ ही जिले के चारों विकासखण्डों में अधिकारियों को कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के लिए सहायक नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड धमतरी में श्री नंदकिशोर साहू मो.नं. 99774-13719, कुरूद में श्री अतुल रणसिंह मो.नं. 94242-05317, मगरलोड में श्री खमेन्द्र साहू 91317-50230 और विकासखण्ड नगरी में श्री पंकज रावटे मोबाईल नंबर 90398-31428 को सहायक नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा निर्वाचन कार्य के संबंध में सुझाव एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं, जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने जिला स्तर पर कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित किया है।