कलेक्टर नम्रता गांधी ने डीईओ को बनाया प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी

धमतरी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन, सुश्री नम्रता गांधी ने जिला स्तर पर कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित किया है। उन्होंने प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले को नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 94241-24278 है। साथ ही जिले के चारों विकासखण्डों में अधिकारियों को कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के लिए सहायक नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड धमतरी में श्री नंदकिशोर साहू मो.नं. 99774-13719, कुरूद में श्री अतुल रणसिंह मो.नं. 94242-05317, मगरलोड में श्री खमेन्द्र साहू 91317-50230 और विकासखण्ड नगरी में श्री पंकज रावटे मोबाईल नंबर 90398-31428 को सहायक नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा निर्वाचन कार्य के संबंध में सुझाव एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं, जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने जिला स्तर पर कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित किया है।

  • Related Posts

    आयकर सर्वे में महावीर कोल वॉशरीज, मधुसूदन अग्रवाल प्रोजेक्ट पर 45 करोड़ की कर चोरी उजागर

    दोनों कंपनियों के निदेशकों ने कर चोरी स्वीकार की, अग्रिम कर में 10 करोड़ व 8.5 करोड़ जमा करने के निर्देश अप्रमाणित व्यय, असंगत राजस्व घोषणाएं और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन…

    ’विकसित भारत युवा संसद’ युवाओं को संसद में जाने का अवसर

    9 मार्च तक पंजीकरण, अपलोड करना होगा एक मिनट का वीडियो धमतरी । छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले के युवाओं को भारत की संसद में जाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *