
धमतरी 21 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कुरूद विकासखंड में संचालित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और महाविद्यालय के प्राचार्य से महाविद्यालय में छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा, छात्रों की संख्या, महाविद्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के कामों की जानकारी ली। महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग छात्रावास संचालित है। वर्तमान में छात्रों की परीक्षायें चल रही है। कलेक्टर ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने तथा लैब को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।