कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

अम्बिकापुर 17 मार्च 2025/  कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

शासन की योजनाओं पर विशेष जोर
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, राजस्व प्रकरण, स्वामित्व योजना, केसीसी, पीएम जनमन, वन अधिकार पट्टा, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आम जनता को योजनाओं की जानकारी दी जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए।

आवास निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड विजिट कर जमीनी हकीकत का जायजा लेने को कहा ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके।

डीएमएफ मद के कार्यों पर विशेष ध्यान
बैठक में डीएमएफ मद से स्वीकृत परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए और उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

गर्मी के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था के निर्देश
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की जल समस्या न हो।

समय सीमा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण

कलेक्टर ने पीएम पोर्टल सहित विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का निराकरण तय समयसीमा में किया जाए।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, निगम कमिश्नर श्री डीके कश्यप, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    राज्य नीति आयोग के द्वारा संभाग स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य उन्मुखीकरण  प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित

    सरगुजा संभाग के सभी जिले के अधिकारी हुए शामिल अम्बिकापुर 17 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय…

    पालना केंद्र एवं आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु दावा आपत्ति 24 मार्च तक आमंत्रित

    अम्बिकापुर 17 मार्च 2025/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर शहरी ने बताया है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर शहरी में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के 4 व पालना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *