
कलेक्टर ने राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर ने आज समय-सीमा की बैठक ली। जिसमें आगामी 27 एवं 28 मार्च को राज्यपाल श्री रमेन डेका के सरगुजा एवं मैनपाट में प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति के साथ आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने एग्रो स्टैक के तहत किसानों के पंजीयन संबंधित समीक्षा करते हुए, सभी तहसीलदारों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित कर एग्रो स्टैक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएमएफ मद से विभिन्न विभागों के लिए स्वीकृत निर्माण कार्य में प्रगति लाकर समय पर गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास, पीएम जनमन, स्वामित्व योजना सहित अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके लिए उन्होंने महा अभियान चलाकर शेष बचे आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के अंतर्गत स्टाफ नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, आर एम ओ सहित अन्य पदों के भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर श्री भोसकर वन अधिकार पट्टा वितरण संबंधी प्रकरण की जानकारी ली एवं एस डी एम को पट्टा वितरण संबंधी प्रकरण को सत्यापित कर फर्जी पट्टा वितरण के प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं सभी विभाग के अधिकारियों को समय पर लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में जिला सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल धुर्व, नगर निगम कमिश्नर श्री डीएन कश्यप, सर्व एसडीएम सिन्हा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।