कलेक्टर ने दिया वोट, मतदान करने का दिया संदेश

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने गुरूनानक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 42 पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। कलेक्टर ने मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान उन्होंने मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी नागरिकों से घर से बाहर निकलकर परिवार के साथ मतदान करने की अपील की।

  • Related Posts

    सुशासन से छत्तीसगढ़ ने पकड़ी विकास की रफ्तार

      0 आलेख-पंकज गुप्ता, संयुक्त संचालक जनसंपर्क* इस राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ 24 वर्ष का हो गया। युवा छत्तीसगढ़ पिछले 10 महीने के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में…

    राज्य के विकास की नब्ज पर साय सरकार की मजबूत पकड़

      0 आलेख- पवन गुप्ता, संयुक्त संचालक जनसंपर्क छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *