Saturday, July 27

पलायन से लौटे मजदूरों ने चुनाव में किया मताधिकार का प्रयोग

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले से पलायन किए मतदाताओं को लोकतंत्र महापर्व में शामिल होने प्रोत्साहित किया जा रहा है। घर आजा संगी अभियान के तहत आज पलायन से लौटे मजदूरों में मूंगाबाई, केशोराय, गंगाबाई, गणेश, सोहद्रा, कोदुराम, कुंती बाई, समलिया, देवंतीन एवं रेवाराम, दुष्यंत एवं पिंकी दीवान ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान पिंकी एवं दुष्यंत ने सेल्फी जोन में तस्वीरें भी ली। इन सभी मतदाताओं की सहभागिता अन्य मतदाताओं को प्रेरित करता है। जीवन यापन के लिए काम करने घर से बाहर निकले मजदूरों के कारण मतदान प्रतिशत में कमी को रोकने प्रशासन द्वारा उनके मोबाइल पर मैसेज एवं वीडियो कॉल के माध्यम से चुनाव के महापर्व में भागीदारी करने और मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिसके कारण वे मतदान करने अपने गांव पहुंचे। मूंगाबाई और केशोराय ने बताया कि वे अधिक मजदूरी मिलने की चाह में कमाने खाने जाते हैं। कई बार हम मतदान नहीं कर पाते जिसका हमें पछतावा रहता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फोन करके हमें जानकारी दी और मतदान देने के लिए आमंत्रित किया। इस बात की हमें बहुत खुशी है कि हम भी मतदान के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *