Friday, July 26

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुंडा में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं कुंडा में बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

कुंडा आज ग्राम पंचायत कुंडा में नगर भ्रमण के पश्चात जगह-जगह तिरंगा झंडा रोहण किया गया एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडा में आज 77 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त ग्रामवासी, ग्राम पंचायत एवं जनप्रतिनिधि के साथ साथ पंडरिया विधानसभा के विधायिका मोहदया श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवम् मिडिल स्कूल के स्काउट गाइड के बच्चे एवं स्कूली बच्चे के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर आए हुए अतिथियों के को शाला समिति के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के माध्यम से स्वागत अभिवादन किया गया इसके पश्चात साहसिक एवं अलग-अलग कार्यशैली पर उच्चतम उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट वितरण के साथ-साथ साइकिल वितरण भी इस कार्यक्रम में किया गया आपको अवगत करा दें इस कार्यक्रम में विशेषकर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें देश भक्ति एवं विभिन्न प्रकार की संस्कृति कार्यक्रम प्यारे बच्चों को द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में विशेष कर आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत कुंडा के ग्राम वासियों वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के लिए विधानसभा की विधायका उपस्थिति रहे साथ में सभी अतिथि न अपना अपना उद्बोधन दिया एवम् मुझे भी बोलने का अवसर दिया गया जिसमें मैं शाला परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने मुझे दो शब्द बोलने का भी मौका दिया मैं अपनी उद्बोधन में इसी स्कूल में पढ़कर राष्ट्रपति से सम्मानित से लेकर समाज सेवा एवम् किसान कल्याण संघ का आज देश-विदेश में नाम हो रहा है इसके लिए मैं शाला परिवार एवं वरिष्ठ ,ग्राम पंचायत सभी का आभार प्रकट किया इसी प्रकार से सभी आए हुए अतिथि के द्वारा अपने अपने उद्बोधन दिया स्वतंत्रता दिवस की इस पर्व पर हमारे बीच उपस्थित थे विधानसभा की विधायका श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर जी एवं ग्राम पंचायत सरपंच के महेश्वर छोटू साहू जी एवं उपसरपंच सुमति उमेश चंद्राकर जी एवं ग्राम पंचायत के पंच रामकुमार चंद्राकर, कृष्णा बंजारे राजाराम सोनवानी जी, अधिराजी जी, सागरदास मानिकपुरी जी, आबूजफर आजमी जी, लवलेश चंद्राकर जी, ग्राम पंचायत कुंडा रोजगार सहायक परमेश्वर सोनवानी जी, ग्राम पंचायत सचिव मनीराम साहू जी, शशंका शर्मा जी, एवम् ग्राम पंचायत कुंडा के सोसायटी अध्यक्ष भागवत चंद्राकर जी,कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष उतरा दिवाकर जी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति रामस्वरूप साहू जी एवं पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकार जी एवं पूर्व सरपंच कुलेश्वर चंद्राकर जी ,वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र खनोजा जी , शाला समिति विकास अध्यक्ष हरचरण सिंह खनूजा जी ,भाई कांग्रेस युवा नेता रोमी खनूजा जी एवं किसान कल्याण संघ के संरक्षक अमरजीत सिंह सलूजा जी साथ में वरिष्ठ संतराम चंद्राकर जी, परम आदरणीय श्री सुकुतराम चंद्राकार जी, गोरु भाई जी,हसीन खान जी,लतीफ खान जी , कुंडा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर जी , राजीव युवा क्लब मितान अध्यक्ष प्रभु सिंगरौल जी एवं बीआरसी पब्लिक चेयरमैन भूपेंद्र सिंह चंद्राकर जी एवं थाना स्टाफ एवम् शासकीय उच्चस्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडा के प्राचार्य मक्कड़ सिंह जी एवं सभी शिक्षक .शिक्षकाए साथ में छात्र-छात्राएं एवं मंच संचालन कलीराम चंद्राकर जी के कर कमलों के द्वारा हुआ एवं सभी सम्मानीय लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *