रायपुर/20 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश में दिनांक 21 जनवरी 2023 को प्रदेश के समस्त जिला, संगठन मुख्यालयों में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते रहे है, किन्तु वर्तमान परिदृश्य में ऐसा प्रतीत होता है कि, प्रदेश में भाजपा से बेटी बचाओं अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।