बिलासपुर ! स्पेन में आयोजित 5 दिवसीय इंटरनेशनल टूरिज्म फेस्टिवल के आयोजन में शामिल होने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ गये हुए हैं। आज 18 जनवरी को इंटरनेशनल टूरिज्म फेस्टिवल के तहत् क्रेडिबल इण्डिया के पेवोलियन का उद्घाटन स्पेन में भारत राजदूत दिनेश पटनायक ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उक्त अवसर पर भारत के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त सचिव राकेश वर्मा, कर्नाटक सरकार के अतिरिक्त सचिव कपिल मोहन, छ.ग.टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, एम.डी. अनिल साहू, उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इंटरेनशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर 2023 में भाग लेने एवं छ.ग.पर्यटन के व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए पर्यटन के विकास की संभावनाओं के अध्ययन के लिए छ.ग.पर्यटन मंडल की टीम इस आयोजन में भाग ले रही है।